ईं आर के जायसवाल
बदलता स्वरूप दिल्ली, ग्रुरूग्राम। मेहनत की राह पर जो चलते हैं, मंज़िल उन्हीं को मिलती है, जिनके इरादे पक्के होते हैं, कामयाबी उन्हीं के कदम चूमती है। ग्रुरूग्राम दिल्ली पब्लिक स्कूल, मारुति कुंज के प्रांगण में 24 अक्टूबर को 2022-23 और 2023-24 शैक्षणिक सत्र के छात्रों की शैक्षिक विद्वता को सम्मानित करने के लिए स्कॉलर बैज सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य उन छात्रों को सम्मानित करना था, जिन्होंने अपने विविध शैक्षणिक विषयों और सह- शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यालय और विद्यालय से बाहर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। जिन्होंने इन शैक्षणिक सत्रों में समग्र रूप से कक्षा तीसरी से आठवीं में 95% से अधिक और कक्षा नवीं से बाहरवीं तक 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हों। समारोह की शुरुआत में मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल कार्यकारी उपाध्यक्ष, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का स्वागत किया गया। श्री अग्रवाल, जिन्होंने शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने अपने प्रेरणादायक भाषण से छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह की पवित्र शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य अखिलेश चंद्र चतुर्वेदी और अन्य गणमान्य अभिभावक अतिथियों ने भाग लिया। इसके बाद विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक गीत “पथ का अंतिम लक्ष्य नहीं” ने वातावरण को ऊर्जावान बना दिया। प्रधानाचार्य अखिलेश चंद्र चतुर्वेदी ने हमारे सहयोगी ईं आरके जायसवाल से बातचीत में बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा तीन से बारहवीं तक के छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर लगभग 735 स्कॉलर बैजेज से सम्मानित किया गया तथा गत वर्ष की सदनीय गतिविधियों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार रावी सदन को दिया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को उनके एनसीसी कैंप के दौरान प्राप्त पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जो उनके समर्पण, नेतृत्व क्षमता, खेल भावना, मंच प्रदर्शन, अनुशासन, देशभक्ति और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्य ने छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए और उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना की और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि सितारों से आगे जहाँ और भी हैं, अभी इम्तिहानों के आसमां और भी हैं, बुलंदियों पर पहुँच कर रुकना नहीं, अभी कामयाबी के कारवां और भी हैं।धन्यवाद ज्ञापन में परीक्षा प्रभारी वीणा पंडया ने बच्चों, अध्यापकगण और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। समारोह का समापन एक रंगारंग नृत्य प्रस्तुति “ड्रीमर्स एंड बिलीवर्स” के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने अपने उत्साह और जोश से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भव्य समारोह ने न केवल छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन को सम्मानित किया, बल्कि उन्हें सामाजिक और राष्ट्रीय उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक होने की भी प्रेरणा दी। उपस्थित अभिभावक गणों ने कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा की।