29 को होगा दीपोत्सव समारोह का आयोजन : डीएम

हिमांशु गुप्ता

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि मंगलवार 29 अक्टूबर की सायं 06.00 बजे से अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा में दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें 2100 दीपों को प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। गजानन एवं भगवान धनवंतरि को पुष्प अर्पण एवं प्रार्थना कार्यक्रम के साथ ही गणपति एवं सरस्वती वंदना कार्यक्रम का आयोजन अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा के छात्राओं द्वारा किया जायेगा। तदोपरान्त सांस्कृतिक संध्या का प्रस्तुतीकरण लखनऊ से प्रतिभाग कर रहे चन्दन, अर्जुन मिश्रा की टीम द्वारा किया जायेगा। दीपोत्सव समारोह के अवसर पर वृहद आतिशबाजी एवं फुलझरी का कार्यक्रम भी सम्पादित होगा। कार्यक्रम में जनपद के समस्त जनप्रतिनिधिगण के साथ समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अन्य प्रतिभाग करेंगे।