** बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा मुहर्रम के दृष्टिगत निकलने वाले जुलूसों को शांति पूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने हेतु थाना को0 नगर में पीस कमेटी की बैठक की गयी। मीटिंग में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ नगर क्षेत्र के ताजियादार व धर्मगुरु सम्मिलित हुए। इस दौरान जुलूस की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई व संभ्रांत व्यक्तियों व धर्म गुरुओं से सुझाव भी लिए गए एवं अमल में लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। त्यौहार के संबंध में शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को पुनः अवगत कराया गया । सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि मोहर्रम के जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकाले जायेंगे । जुलूस के दौरान संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी करते हुए वीडियोग्राफी की जा रही है। बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर जुलूस के रास्तों में झूले हुए तारों को दुरूस्त कराया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उपस्थित आयोजकों को पुनः सख्ती से बताया गया कि ताजिया की ऊंचाई और आलम की ऊंचाई मानक के अनुरूप हो ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके। जुलूस के दौरान किसी तरह के हथियारों का प्रदर्शन नही किया जायेगा। पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर खास नजर बनाकर रखी जा रही है अगर किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा त्योहार में माहौल खराब करने का प्रयास किया जायेगा तो उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। मोर्हरम के दृष्टिगत सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए है पुलिस लोगों की सुरक्षा हेतु सजग एवं कटिबद्ध है, त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए । यह भी बताया गया कि अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों को और अधिक सक्रिय कर दिया गया है कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिवटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है तथा आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ कुमार वर्मा, निरीक्षक प्रज्ञान व प्र0नि0 को0 नगर सहित संभ्रान्त व्यक्ति व ताजिया आयोजक मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal