एसपी द्वारा बाईक रैली निकाल यातायात माह का किया गया शुभारम्भ

आम जनमानस को वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करने हेतु किया गया जागरूक

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के द्वारा “यातायात माह” के तहत यातायात कर्मी, होमगार्ड व पी0आर0डी0 के जवानों के साथ स्वंय बाईक रैली निकालकर सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर 2024 का शुभारम्भ किया गया। बाइक रैली एकता चौक से शुरू होकर पाण्डेय बाजार, सद्भावना चौकी, मनकापुर तिराहा, महराजगंज चौकी, गुड्डूमल्ल चौराहे से होते हुए थाना कोतवाली नगर में समाप्त हुई। जिससे आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया । यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। महोदय द्वारा रैली के दौरान आम जनमानस व वाहन चालको को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा, प्रभारी निरीक्षक को0 नगर मनोज कुमार पाठक, यातायात प्रभारी जगदम्बा गुप्ता, होमगॉर्ड व पी0आर0डी0 के जवान आदि मौजूद रहे।