इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के हरदत्त नगर गिरंट थाने मे नवनिर्मित आरक्षी बैरक का पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस नए भवन की स्थापना से हमारे पुलिस बल के सदस्यों को रहने की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, आरक्षी बैरक का निर्माण, निर्माण अवधि में किया गया है। यह बैरक आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें पंखे, बिजली, स्वच्छ पानी, और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं। आरक्षी भोजनालय की व्यवस्था जहां कर्मी सामूहिक रूप से भोजन कर सकें। इस बैरक की लम्बाई 60 फिट व चौड़ाई 17 फिट जिसमें लगभग 30 पुलिस कर्मियों के रहने का प्रबंध किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, “हमारा पुलिस बल कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ कार्य करता है। नवनिर्मित आरक्षी बैरक का उद्देश्य पुलिस बल की कार्यकुशलता और सुविधाओं को बढ़ाना होता है। ये बैरक आमतौर पर पुलिस कर्मियों के रहने, प्रशिक्षण और प्रशासनिक कार्यों के लिए बनाए जाते हैं। बैरक में पंखे, लाइट, स्वच्छ पीने के पानी, और अन्य दैनिक आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस तरह के निर्माण से पुलिस बल को बेहतर सुरक्षा, प्रशिक्षण और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने में मदद मिलती है। इसके अलावा, यह स्थानीय समुदाय में पुलिस की उपस्थिति को भी सशक्त बनाता है। उद्घाटन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार,क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय हरदत्त नगर गिरंट सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।