शोभा यात्रा पर संतो महंतो ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

महेन्द्र कुमार उपाध्याय अयोध्या l रामनगरी अयोध्या मे निकली शोभायात्रा जो साकेत कालेज से होते हुए नयाघाट, रामकथा पार्क पर समापन होगा ।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी में निकाली गई झांकी। निकट टेढ़ी बाजार मुराव मंदिर के बगल फ़ूलो से सभी रथों पर पुष्प बरसा राजेश महाराज के अध्यक्षता में किया गया है। शोभायात्रा साकेत से लेकर के राम कथा पार्क जाएगी जगह-जगह पर लोग फूलों की वर्षा कर रहे हैं आरती उतार रहे हैं राजेश महाराज ने कहा त्रेतायुग में भगवान राम आए थे ठीक उसी तरह से लोग स्वागत सम्मान कर रहे हैं यह पल ऐतिहासिक पल है रामनगरी अयोध्या राम भक्त पूरी तरह आस्था में डूब चुके हैं हर व्यक्ति राम की जयकारों से पूरी अयोध्या जय श्री राम की उद्घोष और जय श्री राम नारा लगाया गया। राजेश महाराज ने कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श हैं हर व्यक्ति उन्हें आदर्श पर मार्गों पर चलता है। इस मौके पर अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज,महंगू लाल पांडे तीर्थ पुरोहित समाज के महामंत्री, लवकुश पांडे उर्फ ननकू पांडे, सौरभ पांडे,नवीन शर्मा,मनोज शर्मा नन्दलाल महाराज, चंदा देवी, नरसिंह पांडे,ललिता शर्मा, कंचन शर्मा, अंजू शर्मा, मधु शर्मा, बिन्दु यादव,रजनी देवी, बिन्दु पांडे,गिरधारी लाल, सिमरन, कुमकुम,आदि हजारों लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।