इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के नवीन मॉर्डन थाना श्रावस्ती क्षेत्र के लोटस निक्को के आगे समयमाता पुलिया के पास से दो जनपदो की पुलिस एवं एसओजी टीम ने एक शातिर इनामिया बदमाश को गिरफ्तार करने मे सफलता हाथ लगी है।जानकारी के अनुसार अगस्त माह मे 14/15 की रात्रि में ग्राम शिवानगर चयपुरवा भैरवा नहर के पास से बदमाशो द्वारा भेड़ की रखवाली कर रहे चरवाहो से 50 भेड़ को बल पूर्वक जान माल की धमकी देकर भेड़ो को उठा लिया गया था।इस घटना से सम्बधित प्रकाश में आये 50 हजार रूपये इनामिया वांछित अभियुक्त नरेश उर्फ रामनरेश सोनकर पुत्र रामपति सोनकर निवासी खटिकनपुरवा इन्स्पेक्टरपुरवा दिनामगढ़ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को श्रावस्ती एवं बलरामपुर की पुलिस एवं एसओजी की सयुंक्त टीम ने थाना न.मा.पु.थाना जनपद श्रावस्ती क्षेत्रान्तर्गत लोट्स निक्को के आगे समयमाता पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया,चूंकि घटना जनपद बलरामपुर से सम्बंधित थी इसलिए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु अभियुक्त को बलरामपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती ने उक्त घटना का सफलतापूर्वक अनावरण करने में अहम भूमिका निभाने वाली एसओजी टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए रु. 20,000/- का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।