कर्नलगंज के कचनापुर स्थित सरयू नदी में मिली लाश, मची सनसनी

बदलता स्वरूप कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कचनापुर स्थित सरयू नदी में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनापुर से जुड़ी है, जहां रविवार को कुट्टीघाट स्थित सरयू नदी में लाश उतराती दिखाई पड़ी। थोड़ी ही देर में इसकी खबर चारों तरफ फैल गई और मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। वहीं शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से लाश को नदी से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान हीरापुर शाहपुर निवासी रामू कश्यप के रूप में की गई है। बताया जाता है रामू बीते चार दिनों से घर से गायब था और नशे की आदत के वजह से परिजन उसकी तलाश नहीं कर रहे थे। लाश के मिलने पर लोगों में सनसनी फ़ैल गई। कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।