नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में 29 अक्टूबर को शासन द्वारा प्रस्तावित सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा पुलिस लाइन परिसर से स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा तक किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सामूहिक स्वस्थ्य जीवन का संदेश देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया गया, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारीगण और छात्र-छात्राओं को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने भाग लेकर राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई। साथ ही जनपद के समस्त थानों व चौकियों में भी प्रभारी अधिकारियों द्वारा सभी कर्मचारियों को एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई, ताकि यह संदेश व्यापक रूप से समाज में प्रसारित हो सके। ज्ञातव्य है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्टूबर को हर वर्ष मनाई जाती है, जिसके उपलक्ष्य में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह, क्रीड़ाधिकारी शिव कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राओं सहित लगभग 150 लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। रन फॉर यूनिटी के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और स्वस्थ जीवन शैली का संदेश दिया गया, जो इस अवसर को और भी महत्वपूर्ण बनाता है।