बदलता स्वरूप लखनऊ। एक विराट व्यक्तित्व जिनका वर्णन कर पाना मुश्किल ही नहीं असंभव है…डॉ रतन कुमार सिंह ‘चरक’ की तेरहवीं में अखिलेश यादव ने पहुँच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, परिजन से भेंट की और माताजी को विश्वास से कहा कि आपका परिवार हमारा परिवार है।शिवपाल सिंह यादव ने डॉ साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। राजनेता, चिकित्सा जगत, पत्रकार बंधु, न्याय विभाग, अधिवक्तागण, प्रमुख व्यवसायीगण, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, समस्त चरक परिवार से जुड़े लोगों ने डॉ साहब को नम आँखों से याद किया। कल मैंने सैकड़ों लोगों को डॉ साहब के सुपुत्र डॉ अश्वनी सिंह से कहते हुए सुना कि आप शायद मुझे नहीं जानते होंगे आपके पिता जी ने हमारी बहुत मदद की है। डॉ भैया ने सभी आगंतुकों से मिलकर डॉ साहब की कमी महसूस नहीं होने दी। डॉ अश्वनी सिंह से हमारा रिश्ता क्या है इस एहसास का अनुभव शायद मैं कर सकता हूँ या फिर वो खुद।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal