दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत

बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोंडा। मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार महिला क़ी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग चोटिल हो गये थे, जिन्हे इलाज के बाद घर भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कचनापुर निवासी सूरज के परिवार वालों को सूचना मिली क़ी चूँटीपुर निवासी उनके रिस्तेदार क़ी मौत हो गई है। जिस पर सूरज के साथ चंदा व मंगला देवी शोक संवेदना में शामिल होने के लिए बाइक से चूँटीपुर जा रहे थे। वह थाना कटरा बाजार के खान चौराहे के समीप पहुंचे ही थे। क़ी उसी बीच पहुंचे डंफर ट्रक क़ी चपेट में आकर तीनो लोग गिर गये। जिसमें मंगला देवी की डंफर के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस चौकी पहाड़ापुर क़ी पुलिस ने डंफर को थाने भेजवा दिया। औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है।