महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या धाम । अयोध्या चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी को देखते हुए ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण के सानिध्य में यात्रियों की सुविधा हेतु जल प्याऊ व ठंडा जल की व्यवस्था किया गया l जिसे हजारों भक्तों ने जलपान किया l रामनगरी में आने वाले राम भक्तों की सुविधा हेतु रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण द्वारा भोजन प्रसाद , जल प्याऊ इत्यादि की व्यवस्था मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ते l महंत जन्मेजयशरण कहते हैं सब कुछ भगवान का है भगवान की सेवा में लगे इससे बड़ा पुण कार्य क्या होगा जल प्याऊ कार्यक्रम में श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहकर जल प्याऊ कार्यक्रम मैं सहयोग प्रदान किया l यात्रियों को अपने हाथों शरबत पिलाकर खुशी के आनंद की अनुभूति किया । उक्त कार्यक्रम में तीर्थ पुरोहित समाज के दर्जनों लोग उपस्थित रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराया प्रमुख रूप से तीर्थ पुरोहित कर्मराज पांडे , तीर्थ पुरोहित प्रदीप कुमार पांडे , अध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal