श्रावण मास के प्रथम दिन निकलेगी भव्य कलश यात्रा

बदलता स्वरूप गोंडा। श्रावण मास के अवसर पर शिव महापुराण कथा एवं सवा लाख पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक का कार्यक्रम पंचवटी श्री सीताराम आश्रम के गुरूवर रवि शंकर जी महाराज के सानिध्य में होगा। कार्यक्रम की शुरुआत आज भव्य कलश यात्रा से होगी। कलश यात्रा तिवारी बाबा मंदिर निकट गोलागंज विनोद टॉकीज से निकलकर चौक बाजार, दुखहरण नाथ मंदिर, स्टेशन रोड होते हुए शारदा लान बड़गांव पुलिस चौकी पर जाकर समाप्ति होंगी। इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान आरती सोनी एवं संतोष सोनी रहेंगे। सवा लाख पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक कल से प्रतिदिन सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक होगा और शिव महापुराण कथा 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगा। और 29 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे हवन एवं पूर्णाहुति और सांयकाल 6:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा। यह कार्यक्रम सवा लाख पार्थिव पूजन सेवा समिति गोंडा द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर तिवारी बाबा मंदिर पर रविवार को कमेटी के सदस्यों की एक बैठक हुई, जिसमें तैयारी पर चर्चा की गई, सभी पदाधिकारीयों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में शिव शंकर सोनी, संतोष सोनी, अमित सोनी, संदीप मल्होत्रा, दीपक मराठा, सूर्य प्रकाश सोनी, दीपेंद्र मिश्रा, देवेंद्र सोनी, अंबिका कसौधन, राम शंकर कसौधन सहित तमाम सदस्यगण मौजूद रहे।