अपने भजनों के माध्यम से पूरे पंडाल को कर दिया हिंदूमय, मोदी व योगी की सराहना
गोन्डा। गुरुवार को रेलवे स्टेशन गोंडा के निकट मोहल्ला सतई पुरवा में बाबा खाटू श्याम की संकीर्तन का श्री श्याम परिवार सतई पुरवा द्वारा कराया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्थानीय भजन गायक विशाल श्रीवास्तव ने भजनों की शुरुआत गणेश वन्दना से किया। उसके बाद विश्व सुप्रसिद्ध भजन गायिका अंजलि द्विवेदी ने भजन की हाजिरी लगाई जिसमें उनके भजनों पर श्याम प्रेमी खूब झूमें। उन्होंने गाया, जब कोई नहीं आता तो बस तू ही आता है… मेरा तो श्याम अब तू ही सहारा है … तेरे नाम के पागल है अब दुनिया की परवाह नहीं…. मेरे सांवरे को बंगलों खाटू में …जन्मों का रिश्ता हो गया खाटू के मंदिर में …हम श्याम तुम्हारे नाम का मंदिर बनवायें गे …हम ध्वजा तुम्हारे नाम की लहरायें गे… हम जब से श्याम आपके मंदिर में आ गये …..मन में है जो बात वो आकर श्याम से बोल दो…अवध के राजा आयें है, राम जी आयें हैं .राम जी आयें हैं ..आदि भजनों की हाजिरी लगाई। पूरे पंडाल को हिंदूमय बनाते हुए मोदी और योगी की तारीफ भी की। कीर्तन के दौरान बाबा खाटू श्याम जी दरबार बहुत ही अच्छा और मनमोहक सजा हुआ था। लोगों ने बाबा खाटू श्याम जी का दर्शन कर आर्शीवाद लिया। कीर्तन समाप्ति पर आरती हुई और प्रसाद वितरण हुआ। कीर्तन के दौरान आयोजक संतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार पवन जायसवाल, रविंद्र जायसवाल, दीपू यादव प्रधान, शिव कुमार बड़कऊ, प्रवीन अग्रवाल, बच्चा जायसवाल, आशीष जायसवाल बीडीसी, अतुल यादव, इंद्रसेन जायसवाल, गोविंद जायसवाल सहित सैकड़ो श्याम भक्त मौजूद रहे। म्यूजिक में नरेंद्र सागर म्यूजिकल ग्रुप रहा। भजन गायन से पूर्व सुप्रसिद्ध भजन गायिका अंजलि द्विवेदी ने ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर गोन्डा में पहुंचकर बाबा खाटू श्याम और श्री राणी सती दादी जी के चरणों में मत्था टेक कर आर्शीवाद लिया।और प्रसाद ग्रहण किया। फिर श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट और श्री श्याम मंदिर महिला मंडल ने भजन गायिका अंजलि द्विवेदी को माला पहनाकर स्वागत किया। बताते चलें कि सतई पुरवा में श्री श्याम परिवार द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था उसमें आमंत्रित कलाकार भजन गायिका अंजलि द्विवेदी रहीं। अंजलि द्विवेदी ने गोन्डा पहुंचकर सबसे पहले श्री श्याम मंदिर में पहुंचकर बाबा खाटू श्याम जी दादीजी का दर्शन किया। दर्शन करने के बाद बाबा खाटू श्याम बाबाजी से अरदास किया कि गोन्डा के हर कस्बों में बाबा खाटू श्याम जी का मंदिर हो। इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच महिला मंडल की प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलम जैन, महिला शाखा अध्यक्ष नीतू गर्ग, प्रेमलता सिंघल, प्रिया भावसिंहका, भावना सोमानी, पुष्पा सिंघल सहित अन्य लोग मौजूद रही।


