बदलता स्वरूप गोंडा। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर डॉ अवधेश सिंह द्वारा सावन मेला तथा कावड़ यात्रा के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन गोण्डा, मनकापुर तथा कटरा के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेट फार्म, बुकिंग हाल तथा यात्री हाल का औचक निरीक्षण किया गया तथा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा कावंड़ यात्रा को सुलभ व सहज बनाये रखने तथा आपराधिक घटना जैसे चोरी, जहरखुरानी आदि से कावंड़ियो को जागरूक करने हेतु ड्युटी के दौरान कर्मचारीगण द्वारा बराबर भ्रमणशील रहते हुए एंनाउन्स कराते रहने का निर्देश प्रदान किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक गोण्डा अरविंद शर्मा, प्रभारी निरीक्षक बस्ती तथा चौकी प्रभारी मनकापुर एवं अन्य अधिकारी वकर्मचारीगण मौके पर मौजुद रहे।
