बदलता स्वरूप फतेहपुर। 15 अगस्त की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के सम्बंध में देश की गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 78वां स्वधीनता दिवस समारोह परम्परागत रूप से सादगी एवं आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा। जिसमें प्रातः 10:00 बजे से अनवरत पूरे जनपद में अनेको कार्यक्रम प्रस्तावित हैं की जानकारी दी गई । जनपद की समस्त नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों सड़कों, नालियों की सफाई कूड़ा करकट हटाने, स्वच्छता सम्बन्धी कार्य स्वच्छता मिशन के रूप में 15 अगस्त 2024 के पूर्व सम्पन्न करायेंगे। नगर में सड़कों प कीर जल भराव न होने अन्य सफाई व चूना छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके अतिरिक्त नगर में स्थित सभी प्रतिमाओं को साफ कराने के साथ उसके आस-पास जमा कूड़े के ढेर को हटवाकर चूना का छिड़काव कराया जाये तथा शहर में पानी आपूर्ति सुचारू रूप से करायेंगे। गांवों में सफाई व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी फतेहपुर, सफाई कर्मियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाकर विशेषकर प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करायेंगे।
