टैबलेट पाकर प्रशिक्षार्थियों के खिले चेहरे
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जनपद में संचालित राजकीय आई0टी0आई0 भिनगा में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय आई0टी0आई0 भिनगा के 77 प्रशिक्षार्थियों के लिए एवं राजकीय आई0टी0आई0 जमुनहा के 49 प्रशिक्षार्थियों के लिए वितरण हेतु शासन से टैबलेट प्राप्त हुए थे। संस्थान भिनगा के प्रधानाचार्य एन0 पी0 प्रजापति ने बताया कि भिनगा संस्थान के 77 प्रशिक्षार्थियों में उपस्थित 40 प्रशिक्षार्थियों को एवं जमुनहा संस्थान के 49 प्रशिक्षार्थियों में उपस्थित 26 प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट वितरित कर दिया गया है, शेष अनुपस्थित प्रशिक्षार्थियों को भी संस्थान में बुलाकर वेरीफिकेशन उपरान्त टैबलेट वितरित कर दिये जायेंगे। टैबलेट पाकर प्रशिक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य ने प्रशिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भिनगा संस्थान के कार्यदेशक उमेश कुमार सिंह तथा जमुनहा संस्थान के जयकिशन ने प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal