तीज क्वीन में क्षमा अग्रवाल प्रथम तो दुसरे स्थान पर रहीं आस्था अग्रवाल …

बदलता स्वरूप गोंडा। ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में तीज महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिसमें समाज की नवविवाहित मारवाड़ी बहू बेटियां सुंदर साड़ी, लहंगा व सूट में पारंपरिक परिधान धारण करके मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम के लिए शामिल हुई। जिसमें आयोजक मंडल द्वारा तीज स्पेशल सरप्राइज क्वेश्चन, गेम्स, नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समाज की महिलाएं व बेटियों ने भाग लिया। तीज क्वीन में क्षमा अग्रवाल, चंचल गोयल, आस्था अग्रवाल, श्रृंगारिका मित्तल, अंकिता गोयल, आरती गोयल, आंचल गर्ग और नविका नेवटिया ने हिस्सा लिया। जिसमें तीज क्वीन का ताज क्षमा अग्रवाल को प्रथम और आस्था अग्रवाल को द्वितीय स्थान मिला और सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा कार्यक्रम में गेम्स में चूड़ी गेम और श्रृंगार गेम्स, नृत्य में वान्या -आस्था, कीर्ति, आस्था, सौम्या-श्रेया ने हिस्सा लिया और मैच स्टिक गेम्स में प्रथम पायल अग्रवाल और वीना शर्मा दूसरे स्थान पर रही। और श्रृंगार गेम्स में सीमा प्रथम और चंचल गोयल दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में डॉक्टर रेनू अग्रवाल, दीपा मोदी और रंजन मोदी जजेज रही। यह आयोजन श्री श्याम मंदिर महिला मंडल गोंडा द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, बेनू अग्रवाल, पूनम मित्तल, सरोज गर्ग, संतोष अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सरिता सिंघल, प्रेमलता सिंघल, नीतू गर्ग, पुष्पा सोमानी और मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका, विमलेश सिंघल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।