तीर्थ पुरोहित समाज ने शिव भक्तों के लिए आयोजित किया भंडारा

महेन्द्र कुमार उपाध्याय बदलता स्वरूप अयोध्या। हर साल की तरह इस साल सावन के महीने में क्षीरेश्वरनाथ मंदिर के सामने रामपथ पर स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को कढ़ी-चावल बांटा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु-और शिव भक्ताें ने प्रसाद ग्रहण किया। इसमें विशेष सहयोग बड़े पुजारी महाराज छोटे पुजारी तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश महाराज, प्रदीप महाराज, रामबाबू, दिवाकर, नंदलाल, दिलीप, रविंद्र मोहन दुबे, भोलेनाथ के सभी भक्त गण उनके भक्तों के द्वारा हजारों शिव भक्त ने प्रसाद ग्रहण किया। सुबह 11 बजे से स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं एवं रामभक्तों काे कढ़ी-चावल प्रसाद वितरित किया। प्रसाद वितरण का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। सभी ने बड़े चाव से प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर तीर्थरोही समाज के अध्यक्ष दुर्गेश महाराज ने कहा कि सावन महीने में हर साल कढ़ी चावल भोजन प्रसाद का वितरण होता रहा है इस वर्ष भी हो रहा है सभी शिव भक्त प्रसाद ग्रहण कर धन्य हुए। प्रदीप महाराज ने कहा तीर्थ पुराेहित समाज द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया। सावन के महीने में हर साल आगे भी भंडारा करते रहेंगे। इस माैके पर तीर्थ पुराेहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश महाराज, व महासचिव प्रदीप महाराज , रामबाबू, दिवाकर, नंदलाल, दिलीप, रविंद्र मोहन दुबे, राज गुप्ता, ओम गुप्ता,समेत हजारों शिव भक्त माैजूद रहे।