यातायात माह के दृष्टिगत विशेष जागरूकता अभियान

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में, यातायात माह के अवसर पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में कस्बा भिनगा में प्रभारी यातायात मो. शमीम मय टीम ने पुरानी बस स्टैण्ड पर आम जनमानस को एकत्र कर यातायात नियमों के पालन का महत्व बताया। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने से होने वाली जान-माल की संभावित हानि पर चर्चा की और लोगों को सुरक्षित रहने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर पम्पलेट वितरित कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। बड़े वाहनों, जैसे ट्रैक्टर-ट्राली आदि पर लाइट रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाए गए ताकि रात के समय वे आसानी से दिखाई दे सकें। इसके साथ ही, सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। यातायात माह के रोस्टर के अनुसार, नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही भी की जा रही है, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।