नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में 4 नवम्बर को 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के कमाण्डेन्ट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के दिशा निर्देशन एवं निरीक्षक राज कुमार की अध्यक्षता में ई कम्पनी ककरदरी के कार्यक्षेत्र ककरदरी गांव में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम निरीक्षक राजकुमार के द्वारा सभी ग्रामीणों का स्वागत किया गया और बैठक को आरंभ किया गया। इस बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपनी निम्न समस्याएं बताई। जिसमें ककरदरी गांव से मल्हीपुर तक के रोड को बनवाने की मांग की गई,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण, गांव में शिक्षा के स्तर में सुधार का आग्रह। जिसपर निरीक्षक राजकुमार ने गांव की समस्या का निवारण जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया और निम्न बिंदुओं से अवगत कराया। उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया तथा टोल फ्री नम्बर 1930 हेल्पलाइन के बारे में बताया और सीमा पर हो रही तस्करी को रोकने के लिये ग्रामीणों के सहयोग की अपेक्षा की। वहीं गांव के नवयुवकों को बेहतर शिक्षा तथा सीएपीएफ में भर्ती से सबंधित जानकारी दी। और नशीली पदार्थो से दूर रहने की सलाह भी दी। वहीं अपने आस-पास की साफ-सफाई तथा शौचालय का उपयोग करने के बारे में लोगो को जागरूक किया। तथा सीमा पर मधुमक्खी पालन तथा व्यावसायिक खेती करने के लिए जानकारी दी गई। इस बैठक में निरीक्षक राजकुमार के साथ सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द गोगोई,ई कम्पनी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक हृदय कुमार बर्मन, ठकरा राम व अन्य बलकर्मी के साथ 28 ग्रामीण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal