हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिला उद्यान अधिकारी अजय कुमार ने बताया है कि उद्यान विभाग श्रावस्ती द्वारा रबी मौसम में कृषकों के हित में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका लाभ लेने के लिए जनपद के सभी विकास खण्डों के कृषक पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत रबी मौसम में की जाने वाली औद्यानिक फसलों (सब्जियों, फूलों एवं मसाला) के संकर बीजों का वितरण पंजीकृत कृृषकों के मध्य प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जाना है। रबी मौसम में उगाई जाने वाली सब्जियों जैसे फूलगोभी, पातगोभी, टमाटर, लतावर्गीय सब्जियों, खीरा, एवं परवल की नर्सरी तैयार करने हेतु किसान विभाग से पंजीकरण के उपरान्त इनके संकर बीज प्राप्त कर सकते है। मसाला फसलों जैसे लहसुन, प्याज, मिर्च एवं हल्दी के बीज एवं कन्द प्राप्त करने हेतु किसान तत्काल अपना पंजीकरण करा लें, जिससे उन्हे ससमय बीज उपलब्ध हो सके। फूलों की खेती के इच्छुक किसान गेंदा, गुलाब एवं ग्लैडियोलस के बीज,बल्ब प्राप्त कर इनकी अच्छी खेती कर सकते है। प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन के अन्तर्गत उन्होने बताया कि दिन प्रतिदिन घटते भूमिगत जलस्तर को देखते हुए ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिचाई पद्धति की प्रासंगिकता बढ़ती जा रही है। इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार के सहयोग से इस योजना पर लघु एवं सीमान्त किसानों को 90 प्रतिशत का जबकि अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत का भारी अनुदान प्रदान कर रही है। (पोर्टेबल स्प्रिंकलर हेतु अनुदान 75 एवं 65 प्रतिशत है।) इच्छुक किसान अपना पंजीकरण पोर्टल पर कराकर विभिन्न फर्मों से अपने खेतों में इन सिंचाई पद्धतियों को अपने खेतों में स्थापित कराकर विभाग से अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते है। यह योजना अगले पॉच वर्षों के लिए पुनः अनुमोदित कर दी गई है जिसका लाभ जनपद के प्रत्येक किसान को उठाना चाहिए। उक्त योजना लाभ लेने एवं इसके सम्बन्ध में विशेष जानकारी,पंजीकरण हेतु किसान भाई उद्यान विभाग की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है, अथवा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, श्रावस्ती से सम्पर्क कर सकते है।