बदलता स्वरूप श्रावस्ती।उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल मा. योगेन्द्र डिमरी ने आज श्रावस्ती में आपदा प्रबंधन की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसान इंटर कालेज स्थित बाढ़ राहत शिविर, फतुहापुर पंचायत भवन व जलभराव ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं की जमीनी समीक्षा की । बाढ़ प्रबंधन में लगे अधिकारियों से की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ शरणालयों में वहीं पर भोजन बनाने की व्यवस्था की जाये तथा बच्चों को दूध व बुजुर्गों को सुपाच्य भोजन उपलब्ध कराया गया । बाढ़ के उपरान्त हुए नुकसान का सही आंकलन कर राज्य को उपलब्ध कराया जाये तथा इस बाढ़ से हुए नुकसान को कैसे कम किया जाये इसकी योजना बनायी जाये । पंचायत भवन फतुहापुर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन होने से किसी आपदा के समय प्रभावित नागरिकों को बहुत कम समय में ही सहायता मिल सकती है इससे जान माल का नुकसान बहुत कम हो सकता है । जनपद के आपदा विशेषज्ञ को उन्होंने इस हेतु योजना बनाकर उपलब्ध कराने के लिए कहा। इस दौरान उनके साथ एसडीएम पीयूष रावत, तहसीलदार जमुनहा प्रद्युम्न, चंद्रकांत, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र, समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
