बदलता स्वरूप गोण्डा। आईसीआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर व गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें वर्ष 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले बेस्ट फाइटर सब जूनियर बालक वर्ग से प्रांजल पांडेय, सब जूनियर बालिका वर्ग से मान्या गुप्ता कैडेट बालक वर्ग से अंकुर आर्या,कार्तिक शुक्ल ,कैडेट बालिका वर्ग से जया वर्मा और जूनियर बालक वर्ग से अंश सिंह को बेस्ट फाइटर ऑफ़ द ईयर सम्मान से सम्मानित किया गया । वहीं गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रशिक्षक अरुण चंद्र नागर ,देवेंद्र शर्मा, संदीप चौहान, जिया सिंह व अजय जायसवाल को अच्छे कार्यों व प्रशिक्षण हेतु सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर आईसीआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर व गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया साथ ही साथ उन्होंने खिलाड़ियों को जिले का गौरव बताया जिनके प्रदर्शन से जनपद गोंडा का नाम आज प्रदेश स्तर पर रोशन हो रहा है । गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव डा प्रत्यूष राज ने बताया कि जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आवश्यकता है तो उन्हें एक उचित प्लेटफार्म व प्रोत्साहन प्रदान करने की गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन इस कार्य में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाते हुए जनपद के खिलाड़ियों को हर एक सुविधा व प्रोत्साहन प्रदान कर रहा है जिससे उनके सामने किसी भी तरीके की सुविधाएं आड़े नहीं आए। कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने समस्त का आभार व्यक्त किया । उक्त अवसर पर सौरव श्रीवास्तव, शिवम सिंह, ऋतिक अवस्थी, सुरेंद पांडेय समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal