बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा आज से लागू हो रहे 03 नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 से आमजनमानस को जमीनी स्तर पर जानकारी देने हेतु थाना को0 नगर में आयोजित जनसंवाद, जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व सम्भ्रान्त व्यक्तियों को नए कानूनों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। बताया गया कि अब 01 जुलाई 2024 से इंडियन पीनल कोड की जगह भारतीय न्याय संहिता, क्रिमिनल प्रोजीजर कोड की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू होगा। नए आपराधिक कानून लोगो को औपनिवेशिक मानसिकता और उसके प्रतीकों से मुक्त करेंगे और हमारे मन को भी उपनिवेशवाद से मुक्त करेंगें। नए कानूनो में दंड के बजाय न्याय पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। आईपीसी में धाराओं की संख्या 511 से घटाकर बीएनएस में 358 कर दी गयी है तथा 20 नए अपराध जोड़े गए है । बीएनएस की धारा 173(1) में नागरिकों को मौखिक अथवा इलेक्ट्राॅनिक संचार ई-एफआईआर, बिना उस क्षेत्र पर विचार किए जहां अपराध किया गया है, एफआईआर दर्ज करने का अधिकार दिया गया है तथा धारा 173(2)(1) के तहत नागरिक बिना किसी देरी के पुलिस द्वारा अपनी एफआईआर की एक निःशुल्क प्रति प्राप्त करने के हकदार है । बीएनएस की धारा 69 में झूठे वादे पर यौन सम्बन्ध बनाने पर सख्त सजा का प्रावधान किया गया है साथ ही धारा 70(2) में सामूहिक दुष्कर्म की सजा में मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है । सात साल या उससे अधिक की सजा वाले अपराधों के लिए फोरेंसिक जांच अनिवार्य की गयी है । एनसीआरबी मोबाइल एप “SANKALAN” में नए आपराधिक कानूनों का संकलन किया गया है। इसी प्रकार समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के गणमान्य व सम्भ्रान्त व्यक्तियों को नए कानूनों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। थाने में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराधों के बारे में क्षेत्र में भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है तथा थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर प्रशिक्षण एवं अभियोजन निदेशालय द्वारा भेजे गए बैनर व पोस्टर लगाये जा रहे है तथा स्थानीय स्तर पर ध्वनि विस्तारक यंत्रो से तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी नये कानूनों के प्राविधानों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रामबली यादव, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, प्रशिक्षु उपाधीक्षक नित्या गोस्वामी , थाना प्रभारी सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal