कब्जे से पौने तीन किलो गांजा बरामद
बदलता स्वरूप गोण्डा। पौने तीन किलो अवैध गांजे के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। मामला थाना इटियाथोक क्षेत्र का है, जहाँ उ0नि0 धर्मराज शर्मा मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मियापट्टी नहर पुलिया मोड़के पास संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर रोकटोक कर चेक किया गया तो उन तीनों संदिग्ध अभियुक्तों वकील अहमद, मो0 अरमान व अब्दुल रहीम उर्फ छोटू के कब्जे से 02 किलों 800 ग्राम नाजायज गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया गया।