इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय परसोहना में अज्ञात चोरों ने दाखिल होकर प्रधानाध्यापक के कमरे का ताला तोड़ा और उसमे रखा इनवर्टर बैटरी तथा आवश्यक अभिलेख चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोहना में स्थित कंपोजिट विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। प्रधान शिक्षक के कमरे का ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरा और राउंड चेयर समेत अन्य जरूरी सामान उठाकर फरार हो गये।ग्रामीणों द्वारा चोरी की सूचना पाकर प्रधानाध्यापक रमेश कुमार यादव विद्यालय पहुंचे मौके का जायज़ा लेने के उपरांत मल्हीपुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है, मामले की छानबीन मे पुलिस जुट गयी है।
