जनता ने लोकतंत्र बचाने के लिए किया वोट – अवधेश प्रसाद

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या । फैजाबाद लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी ने अपना परचम लहरा दिया । पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने एक जोरदार मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद लल्लू सिंह को हरा दिया । समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इसे लोकतंत्र और जनता की जीत बताते हुए कहा है कि आने वाले समय में इंडिया गठबंधन न सिर्फ देश का नेतृत्व करेगा बल्कि भारत को विकास के मार्ग पर अग्रसर करेगा । पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने इस जीत को जनता की जीत करार दिया है और कहा है कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नीतियों और रीतियों को जनता ने आत्मसात करते हुए उन्हें विजय दिलाई है वह अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने पूरे देश में अपनी मौजूदगी का अहसास कराते हुए यह सिद्ध कर दिया है कि मोदी का मिथक टूट चुका है । पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डे पवन ने इस मौके पर कहा कि अवधेश प्रसाद की जीत लोकसभा के हर एक व्यक्ति की जीत है । क्षेत्र के सभी व्यक्तियों तक विकास की धारा पहुंचे ऐसा इंडिया गठबंधन का प्रयास होगा ।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहां की फैजाबाद संसदीय सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत ने पूरे देश को अमन चैन का संदेश दिया है । इस जीत पर उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कुशल मार्गदर्शन में यह जीत हुई है। उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन जनहित के मुद्दे पर कम करेंगी । इसमें सभी किसान नौजवान व्यापारी महिलाओं का विकास का कार्य किया जाएगा । सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत पर पार्टी कार्यालय से लेकर चुनाव केंद्रीय कार्यालय सहादतगंज तक कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है । सभी ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की खुशी मनाई ।
इस अवसर पर बधाई देने वाले मुख्य रूप से पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव लीलावती कुशवाहा विशाल वर्मा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव जिला महासचिव बख्तियार खान महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम वरिष्ठ नेता अनूप सिंह मो राशिद राम अचल यादव छेदी सिंह बलराम मौर्य छोटे लाल यादव मो हलीम पप्पू चौधरी बलराम यादव हाजी असद अहमद रक्षाराम यादव पंकज पांडेय दान बहादुर सिंह जाकिर हुसैन पाशा ललित यादव ओपी पासवान एजाज अहमद शिवबरन यादव पप्पू अनित शुक्ला आकिब खान लड्डू लाल यादव अजीत प्रसाद अमित प्रसाद सुरेंद्र यादव अनिल यादव मो शोएब रामबख्श यादव राम भवन यादव राम अजोर यादव कृष्ण गोपाल यादव श्री चंद यादव डॉ अनुराग आनन्द यादव आभास यादव राकेश यादव अधिवक्ता शावेज जाफरी विजय यादव गौरव पांडेय सरोज यादव रोली यादव अपर्णा जायसवाल मंजीत यादव रियाज अहमद टेनी नागेश्वर कोरी अखिलेश चौबे अधिवक्ता विजय कुमार यादव संजीत सिंह जेपी यादव आकाश यादव नंद कुमार गुप्ता नंदू डॉ घनश्याम यादव वसी हैदर गुड्डू विद्या भूषण पासी चौधरी जगदीश यादव बृजेश सिंह चौहान मो असलम अंसार अहमद बबन तरजीत गौड़ बृजेश यादव महेश सोनकर सुरेश यादव शिवांशु तिवारी करण यादव महेंद्र शुक्ला शशांक शुक्ला अधिवक्ता योगेंद्र प्रताप यादव योगी अखिलेश पांडेय शैलेंद्र यादव ओम पांडेय अर्जुन यादव अक्षत श्रीवास्तव राम रंग यादव लल्लन पासवान रितेश यादव संजय यादव पंकज शर्मा उमेश दुबे अधिवक्ता बृजेश यादव पारिजात त्रिपाठी संजय तिवारी सुरेंद्र तिवारी शैलेंद्र तिवारी सनटी तिवारी विशाल यादव राकेश चौरसिया फरीद कुरैशी राहुल यादव पिंटू सूर्यभान यादव जितेंद्र यादव शहबाज़ लकी शंकर यादव ननकन यादव दुर्गेश वर्माआदि लोगों ने बधाई दिया ।