बदलता स्वरूप गोंडा। मंगलवार की रात आवास विकास स्थित जैन मंदिर में बाबा खाटू श्याम का दरबार सजाया गया जिसमें भजन गायक कुमार वैभव ने भजनों की शुरूआत किया उन्होंने गाया, किस्मत वालो के घर में श्याम आता है …
सजा दो घर गुलशन सा मेरे सरकार आयें है … उसके बाद भजन गायक पंकज निगम ने भजनों की लड़ी लगा दी उन्होंने गाया, श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूं चरणों में तेरे अरदास लाया हूं ..
जब बिन बोले मिलता तो बोल के क्या मांगू …खाटू के बाबा श्याम जी मेरी राखो गे लाज…दरबार गुलाबी है श्रृंगार भी गुलाबी है …लो आ गया अब तो श्याम मैं शरण तेरी, जीत ली अयोध्या डंके की चोट पर काशी और मथुरा पे अब तो हैं नजर .. आदि भजनों पर भक्त खूब झूमे। महिलाएं कीर्तन में बाबा खाटू श्याम के साथ खूब शैली ली।भजन गायिका अनुष्का ने भी बालाजी महाराज के भजनों की हाजिरी लगाई। दरबार में नया साल लगते ही बाबा खाटू श्याम के दरबार के समक्ष केक काट कर नव वर्ष मनाया। उसके बाद आरती हुई और प्रसाद वितरण हुआ और सभी भक्तों ने भंडारे का भी प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में दीन दयाल जैन,मोहित जैन, नान बाबू कसौधन , देवेश जालान,नितेश जालान,धन लाल गुप्ता,प्रशांत शर्मा,रोहित जैन, राजकुमार गुप्ता, स्वाति जैन, शिल्पी जैन, नीलम जैन, निहारिका तुलस्यान ,कविता काबरा ,किसलय तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal