बदलता स्वरूप गोन्डा। मंगलवार को अयोध्या रोड नवीगंज चौक बाजार काली माता मंदिर पर नव वर्ष के उपलक्ष में चतुर्थ श्री बालाजी महाराज एवं बाबा खाटू श्याम का कीर्तन का आयोजन किया गया । जिसमें भजन गायक शिवा पंडित, गायक पंकज निगम,गायक सुरेंद्र प्रेमी और भजन गायिका अनुष्का ने अपने-अपने भजनों की हाजिरी लगाई। कीर्तन के दरबार में पंचवटी आश्रम के गुरुवर श्री रविशंकर जी महाराज शामिल हुए जिनके स्वागत में शिवा पंडित और और भजन गायक पंकज निगम ने स्वागत भजन गाया।सभी भक्तों ने गुरुवर का आर्शीवाद लिया। और गुरुवर श्री रविशंकर जी ने बताया कि आगामी 13 जनवरी को मकर संक्रांति के उपलक्ष पर झंझरी ब्लॉक चौराहे पर रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा और 14 जनवरी को खिचड़ी प्रसाद का भंडारा होगा जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं। गुरुवर के साथ संदीप मल्होत्रा, संतोष सोनी, दुर्गा सोनी सहित कई लोग शामिल हुए। और सपा नेता सूरज सिंह भी कीर्तन के दरबार में पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया। कमेटी के लोगों ने उनको दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। इनके साथ शिव संपति सिंह, मंटू काजी और निबबू काजी भी शामिल हुए। कीर्तन देर रात तक चला। कार्यक्रम में आयोजक राम शंकर कसौधन, रितिक कसौधन, ध्रुव कसौधन, कृष्ण कुमार कसौधन, चंदन, राज साहित्य अन्य लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal