जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला

अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, फतेहपुर व यूनिसेफ उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संयुक्त प्रयास से जलवायु परिवर्तन अनूकुलन, जल, स्वच्छता एवं साफ-सफाई तथा आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ सलाहकार आपदा प्रबन्धन धनश्याम मिश्रा एवं जल, स्वच्छता एवं साफ-सफाई विशेषज्ञ अंकिता द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में 42 जनपद स्तरीय, ब्लाक स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है, कि जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाली आपदाओं जैसे आकाशीय विद्युत, बाढ़, सूखा, अत्यधिक ठण्ड, लू व अन्य अधिसूचित आपदाओं से आम जनमानस के जीवन एवं उनके जीविकोपार्जन पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करना तथा आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर समझ बनाना जिससे जनपद में विभाग स्तर पर बनाई जाने वाले आपदा प्रबन्धन की कार्ययोजना में आपदा जोखिम न्यूनीकरण की गतिविधियों का समावेश किया जा सके। उन्होंने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त अपने विभाग में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी प्रशिक्षण प्रदान करने निर्देश दिए और कहा कि सभी अधिकारीगण प्रशिक्षण आयोजन की कार्ययोजना अतिशीघ्र जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण कार्यालय, फतेहपुर में उपलब्ध करायें। इस मौके पर जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।