करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत

बदलता स्वरूप मनकापुर-गोंडा। गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला रफीनगर में एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गुरूवार की सुबह रफीनगर निकट चौक बाजार निवासी राम बाबू मोदनवाल पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार मोदनवाल 35 वर्ष प्रतिदिन की भांति अपने घर का शटर खोल रहा था। शटर में करेंट उतरा था, जिसको खोलते ही युवक को करेंट लग गया। जिससे वह बेहोश होकर गिर पडा। आनन फानन में पडोसी युवक को सीएचसी ले गये जहां पहुंचते ही डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक एक पुत्र व दो पुत्रियां,पत्नी व बुजुर्ग मां को रोता बिलखता छोड गया है। युवक बहुत ही गरीब परिवार से था, घर में एक छोटी सी गुमटी रखकर जीवन यापन हेतु पान मसाला बेचता था। मनकापुर नगर चैयरमैन व सभासद ने दी सहायता प्रदान की है। चैयरमैन दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ बब्लू तथा शास्त्री नगर सभासद वैभव सिंह, पूर्व चैयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता, श्याम नरायन जायसवाल, विजय कृष्ण मोदनवाल, पवन चौधरी, महेश मोदन वाल, सलार अहमद आदि लोग शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए दाह संस्कार हेतु धनराशि देकर मदद किया है।