रवि शर्मा
बदलता स्वरूप जमुनहा,श्रावस्ती। जनपद के जमुनहा तहसील क्षेत्र के नासिरगंज बाजार में बूथ संख्या 63, 64, और 65 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 117वें संस्करण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष तीर्थराम नाग, विजय गुप्ता, समाजसेवी सुरेश रिजवानी ‘विट्टू’, हरीश जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और ग्रामवासियों ने भाग लिया। सभी ने प्रधानमंत्री के विचारों को सुना और उनमें निहित सकारात्मकता व ज्ञानवर्धक संदेश से प्रेरणा ली। मन की बात कार्यक्रम को सामाजिक जागरूकता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त माध्यम बताते हुए उपस्थित लोगों ने इसे जनसामान्य के लिए प्रेरणादायक बताया। वहीं कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई, जिससे ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित करता है। इससे न केवल लोगों को प्रेरणा मिलती है, बल्कि समाज के विकास के लिए नई दिशा भी मिलती है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाया। यह आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने और सकारात्मक बदलाव लाने का उदाहरण बना। इस दौरान क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे।