जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांगरूम का किया निरीक्षण, सी0सी0टी0वी0 कैमरों की जांच कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। लोकसभा चुनाव का मतदान 25 मई, 2024 को सकुशल रूप से संपन्न हो चुका है। ईवीएम व वीवीपैट को कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। स्ट्रांग रूम की 24 घंटे सतत रूप से निगरानी की जा रही है। जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा ने मंगलवार को रात्रि में निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति एवं एंट्री पंजिकाओं का अवलोकन किया तथा सीसीटीवी से की जा रही निगरानी एवं अन्य व्यवस्थाओं को जांच की। उन्होने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। कैमरे सुचारू रूप से संचालित पाये गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना 04 जून को होगी। इसकी निरंतर निगरानी हेतु सुरक्षा जवान तैनात किये गये है। सीसीटीवी कैमरों से भी सतत निगरानी की जा रही है। सम्पूर्ण परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किये गये है। जिसके लिए 24 घंटे पुलिस बल तैनात किया गया है, मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।