-सुरक्षित यातायात, सुरक्षित जीवन की दिशा में सार्थक पहल-
.
नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप, श्रावस्ती। जनपद में 29 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मो. शमीम एवं यातायात की टीम द्वारा जनपद के बॉर्डर एरिया में वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अवैध डग्गामार वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। उक्त चेकिंग में वाहनों द्वारा अनियमितता पाए जाने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर चालान की कार्रवाई की गई। शीत ऋतु के दौरान घने कोहरे की दृष्टिगत होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से ट्रैक्टर ट्रालियों एवं अन्य वाहनों पर नि:शुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई। तथा रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के महत्व के बारे में जागरुक करते हुए बताया गया कि श्रावस्ती पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें। यह पहल जनपद में दुर्घटना मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal