डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को स्वयं फोन कर दिया निर्देश

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आमजन की समस्याओं व शिकायतों को सुना। इस दौरान प्रार्थी रामसमुझ वर्मा पुत्र सूर्यलाल निवासी ग्राम लालपुर अयोध्या, थाना कोतवाली भिनगा द्वारा बताया गया कि वह काफी वृद्ध है और वे हार्ट अटैक एवं लकवा की बीमारी से पीड़ित है, प्रार्थी का लड़का शेर बहादुर वर्मा उन्हें काफी तंग व परेशान करता है तथा उन्हें शारीरिक व मानसिक यातनाएं देता है। जिस कारण प्रार्थी को वृद्धाश्रम में शरण लेनी पड़ रही है। उन्होने जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया कि उनका पुत्र शेर बहादुर वर्मा प्रार्थी की उचित देखभाल करें। इस प्रकरण को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए कहा कि स्वयं अपने फोन से उपजिलाधिकारी भिनगा से वार्ता कर प्रार्थी की समस्याओं को तत्काल निस्तारण कराने का निर्देश दिया।इसी दौरान ही प्रार्थी दुखहरन नाथ मिश्रा पुत्र भवानी प्रसाद मिश्रा निवासी रामपुर पैडा तहसील इकौना ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि चक मार्ग संख्या 1104 व 1106 को पक्की सड़क से न नापकर गलत पैमाईश की गई, जिससे प्रार्थी का एक चक रकबा गायब कर दिया गया है। प्रार्थी द्वारा जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया कि नक्शा के अनुरूप निष्पक्ष पैमाईश करायी जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने स्वयं उपजिलाधिकारी को फोन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।इस दौरान जिलाधिकारी को कुल 12 आवेदन पत्र पत्र प्राप्त हुए। जिन्हें निस्तारित करने हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया।