खिलाड़ियों को लॉन टेनिस खेल के प्रति जागरूक करने हेतु किया जाए प्रोत्साहित-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा कराए जा रहे कार्यों को गुणवतापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने लॉन टेनिस कोर्ट में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि अवशेष बचे कार्यो को जल्द पूरा कराकर हैण्डओवर कराने की कार्यवाही कराए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने जिला क्रीड़ाधिकारी को निर्देशित किया कि खिलाड़ियों को लॉन टेनिस खेल के प्रति जागरूक करने हेतु नियुक्त कोच के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित किया जाए तथा स्टेडियम में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाये जाने तथा आय श्रोत को भी बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि लॉन टेनिस और बैटमिंटन कोच की नियुक्ति के लिए शासन को पत्राचार कर प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। उन्होने कहा कि खेल प्रोत्साहन समिति की धनराशि से खेल सामग्री क्रय किये जाने की कार्यवाही की जाए।उन्होने कहा कि इस स्टेडियम के जीणोद्धार हो जाने से निश्चित जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होने जिला क्रीडाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्य पूर्ण हो जाने के उपरान्त जिला स्तरीय बैटमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाए।इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी शिव कुमार यादव, कार्यदायी संस्था के अभियंतागण सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।