बदलता स्वरूप गोन्डा। भारत के तीसरी बार मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री की शपथ लेने व गोन्डा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाये जाने पर जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई। सांसद के आवास मनकापुर कोट में हजारों लोगों का जमावड़ा लग गया, लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यसमिति सदस्य भारत सिह ने सासंद प्रतिनिधि राजेश सिंह सहित अन्य लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी जताई व बधाई दी। इस मौके पर मानवाधिकार परिवार के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद उमर उर्फ समीर तथा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति शोशल मिडिया पत्रकार महासंघ के जिला प्रभारी अबिनाश श्रीवास्तव ने गोन्डा के सुभाष नगर मान्यवर कांशीराम आवास में जाकर गरीबों को फल बांट कर खुशियां मनाई। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal