बदलता स्वरूप गोण्डा। नोएडा में चल रहे शहीद भगत सिंह क्रिकेट स्टेडियम में कॉर्पोरेट लीग मैच में ज़ेनेवो सोलर की ओर से खेल रहे गोंडा के अराफत अहमद ने 67 गेंदों की मदद से नौ छक्के 4 चौके लगाकर 106 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को विजयश्री दिलाने में कामयाब रहे। शहीद भगत सिंह स्टेडियम में चल रहे मैचों में ज़ेनोवो सोलर व डार्क नाइट के बीच यह मैच खेला गया जिसमें मैन ऑफ द मैच का ख़िताब अराफत अहमद को दिया गया। खेल प्रेमियों की माने तो अराफत ने पढ़ाई दौरान ही क्रिकेट के प्रति अपने तेवर जगजाहिर कर दिये थे। गोंडा की जानी-मानी टीम ब्रदर 11 से मैच खेला करते थे।
