किसानों को सिंचाई हेतु कोई दिक्कत न हो, इसके लिए नहरों का मुकम्मल किया जाए संचालन-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में नहर के संचालन एवं नहर संचालन हेतु जारी रोस्टर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के माँग के अनुरूप नहरों में सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था मुकम्मल करायी जाए, ताकि किसानों को सिंचाई की कोई दिक्कत न होने पाये। उन्होंने कहा कि किसान देश के अन्नदाता है, उनके खेतों को सिंचाई के लिए समय से पानी मिलेगा तो निश्चित ही उनके खेतों में पैदावार बढेगी। इससे किसान लाभान्वित होंगे और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आयेगा।
बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि लगभग 34 माइनरों में रोस्टर के अनुसार पानी पहुंचाया जा रहा है। जिससे कि जनपद के किसानों को फसलों की सिंचाई हेतु समय से पानी मुहैया कराया जा रहा है।
बैठक का संचालन अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-6 विकास शिरोमणि सिंह ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-प्रथम नानपारा हर्ष कुमार, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-नानपारा मलखान सिंह, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-5 बहराइच दिनेश कुमार, चित्तोड़गढ़ बांध निर्माण खण्ड बलरामपुर अखिलेष कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-प्रथम बलरामपुर मो0 परवेज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।