बदलता स्वरूप गोण्डा। बालक व बालिकाओं के लिए राज्य, मंडल व जिला स्तरीय विभिन्न खेलों के प्रतियोगिता के माध्यम से चयन व ट्रायल की तिथि सरकार द्वारा घोषित हो गई है। जिला स्तरीय 17 जून पूर्वाहन 11 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम बहराइच, मंडल स्तरीय 18 जून पूर्वाहन 11 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम बहराइच में संपन्न होगी, वहीं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता का आयोजन 20 व 23 जून 2024 को सिद्धार्थनगर में निश्चित है।इसी क्रम में प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर, सब जूनियर बालक/ बालिका तैराकी प्रतियोगिता(जूनियर ग्रुप-1 15-17 वर्ष अर्थात जन्म वर्ष- 2007, 2008, 2009)(जूनियर ग्रुप-2 12-14 वर्ष अर्थात जन्म वर्ष- 2010, 2011, 2012)(सबजूनियर ग्रुप-1 10-11 वर्ष अर्थात जन्म वर्ष- 2013- 2014)प्रत्येक बालक/बालिका अधिकतम 5 इवेन्ट में भाग ले सकेगा। ग्रुप-1 एवं ग्रुप-2 में निम्न ईवेन्ट निर्धारित किए गये है-1-फ्री स्टाइल- 50, 100, 200, 400, 800, 1500 मी0 2-बैंक स्ट्रोक- 50, 100, 200 मी0 3-ब्रेस्ट स्ट्रोक- 50, 100, 200 मी0 4-बटरफ्लाई स्ट्रोक- 50, 100, 200 मी05-इनडिव्यूजल मिडले-200, 400 मी0 6-रिले फ्री स्टाईल 4×100, 4×200 मी07-रिले मिडले- 4×100 मी0ग्रुप-3 में निम्न ईवेन्ट निर्धारित किए गये है-1-फ्री स्टाइल- 50, 100, 200, 400 मी0 2-बैंक स्ट्रोक- 50, 100 मी0 3-ब्रेस्ट स्ट्रोक- 50, 100 मी0 4-बटरफ्लाई स्ट्रोक- 50, 100 मी05-इनडिव्यूजल मिडले-200 मी0 6-रिले फ्री स्टाईल 4×50 मी07-रिले मिडले-4×50 मी उक्त जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाडियों को अपनी जन्मतिथि प्रमाण पत्र की मूल प्रति व छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा, इसके अभाव में चयन /ट्रायल्स में प्रतिभाग नही कराया जायेगा। जिला स्तर पर चयनित खिलाडियों को मण्डल स्तर पर तथा मण्डल स्तर पर चयनित खिलाडियों को प्रदेश स्तर पर चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु भेजा जायेगा। अधिक जानकारी हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा के कार्यालय में संपर्क करें।