पानी में मिला व्यक्ति का शव, मौत

हिमांशु गुप्ता

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। पुल पर अज्ञात साइकिल के मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। जिसपर स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान के सहारे पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने पानी से शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिहरपुर महाराज नगर में स्थित उल्टहवा पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति की साइकिल पुल के किनारे खड़ी मिली। जिसको देखते ही लोगों की आशंकाएं बढ़ने लगी इसी बीच लोगों ने पास जाकर देखा तो उस साइकिल पर करियर में टार्च दबा हुआ था और पास में ही नीचे जूता रखा मिला। जिसपर ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान सुधीर सिंह को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने इसकी तलाश कराई, किन्तु किसी व्यक्ति के न दिखने पर व्यक्ति के डूबने की आशंका के आधार पर इसकी सूचना थाना मल्हीपुर को दिया। वहीं मौके पर थानाध्यक्ष जय हरी मिश्रा अपने दलबल के साथ पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया,जिसकी पहचान राजेश कुमार वर्मा पुत्र चेद्दामी निवासी शिकारी चौड़ा के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक के एक बेटा ,दो बेटियां हैं। उनसे पूंछतांछ में परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे घर से निकले थे। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।