*बदलता स्वरूप गोण्डा। गुरुवार को देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोषागार कार्यालय, आरटीओ व सब रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कोषागार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक कोषागार व पेंशन वाई पी सिंह कार्यालय में अनुपस्थित मिले। कार्यालय के अन्य कर्मियों से जानकारी की गई तो पता चला कि वह किसी काम से मुख्यालय गए हैं इस पर मण्डलायुक्त ने बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने एवं बिना अवकाश स्वीकृति के कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया। इसके अलावा उन्होंने सब रजिस्ट्रार कार्यालय का भी निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने स्टांप वेंडर व आमजन से बैनामा आदि कराने की प्रक्रिया के बारे मे जानकारी ली। वहां पर उनसे किसी के द्वारा अनुचित कार्य आदि तो नहीं किया जा रहा इसकी जानकारी ली। उन्होंने सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित हो। बिना अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित न हो अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal