*बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। जहां गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतर गई, जिससे एक यात्री की मौत बताई जा रही है। जबकि कई अन्य यात्री घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुके हैं और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को मोतीगंज झिलाही स्टेशन के बीच अचानक डिरेल हो गई। ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरकर ट्रैक के किनारे पलट गए। इस हादसे में एक यात्री की मौत बताई जा रही है। जबकि कई अन्य यात्री घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल सहित रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर हर प्रकार की सहायता करने में जुटे हुए हैं साथ ही मनकापुर कोतवाली व मोतीगंज थाना की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत के लिए बचाव कार्य जारी है। जनपद के कई सामाजिक संस्थाएं रेल यात्रियों के सेवा में जुट गए हैं।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal