बदलता स्वरूप अयोध्या। सोहावल नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी मे बन रहे आवास को लेकर आवास को लेकर किसान नेता वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी / डूडा के सक्षम अधिकारी से की शिकायत किसान नेता का आरोप है कि डूडा के सर्वेयर मंजेश कौशलेंद्र मनोज कुमार हिमांशु और सरकारी कर्मचारियों द्वारा 50 पर्सेंट अपात्र व्यक्तियों को आवास दे दिया गया जिनके पास पहले से पक्के मकान है और पात्र लोगों को जिनके पास कच्चे मकान खपरैल, छप्पर , पल्ली डालकर कर रहे व्यक्तियों को सुविधा शुल्क ना दे पाने के कारण आवास की सुविधा से वंचित रह जाना पड़ा डूडा सर्वेयर सरकारी कर्मचारियों द्वारा सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं और सरकार के धन का दुरुपयोग कर रहे हैं सरकार की सुविधा सही लोगों तक नहीं पहुंच पाती जिसकी पुनः जांच कराकर भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए और पात्र व्यक्तियों को सर्वे कर तत्काल आवास दिया जाए जिससे पात्र गरीब व्यक्तियों को सुविधा मिल सके।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal