गोण्डा। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं० -13/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा०द०वि० से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त ओमवीर सिंह पुत्र स्व० अतर सिंह निवासी मोहल्ला श्यामपुरी नरौरा थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर को गुरूनानक चौक से गिरफ्तार कर लिया गया। उपनिदेशक के०एल० गुप्ता समाज कल्याण देवीपाटन मण्डल गोण्डा द्वारा थाना को०नगर को लिखित सूचना दिया कि राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरणी 11वीं योजना के अन्तर्गत अभियुक्त(ठेकेदार) द्वारा जालसाजी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी धन गबन कर लेने के सम्बन्ध में त्रिसदस्यीय जाँच समिति द्वारा कार्य की निष्ठा को लेकर संदेह की स्थिति पायी गयी है। उक्त सूचना पर मु०अ०सं० -13/2024 धारा 419, 420, 468 भा०द०वि० बनाम ओमवीर सिंह आदि 03 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त ओमवीर सिंह पुत्र स्व०अतर सिंह निवासी मोहल्ला श्यामपुरी नरौरा थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर को गुरूनानक चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
