महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर श्री हनुमानगढ़ी से भव्य तिरंगा यात्रा संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजय दास के नेतृत्व में निकाली गई । यह यात्रा सेन्ट्रल बैक तिरहा से होते हुए पुनः हनुमानगढ़ी आयी। यात्रा का संयोजन वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास जी ने किया। इस यात्रा में निर्वाणी अनि अखाड़ा के श्रीमहंत मुरली दास जी महाराज, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजय शरण जी महाराज, बड़ा भक्त माल पीठाधीश्वर महंत अववेश दास जी महाराज, हनुमत संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य महंत डा महेश दास जी महाराज, निर्वाणी अनी के सचिव सत्यदेव दास जी महाराज, महंत हरिभजन दास जी शृंगारकुंज, महंत छविराम दास लम्बे हनुमान, महंत मनीष दास जी पत्थर मंदिर, महंत राजेश जी पहलवान, पुजारी रमेश दास जी, मुकेश दास जी, जयमंगल दास जी, मनीराम दास जी, देवेश दास जी, रिंकु दास जी, परमानंद दास जी, अभिषेक दास जी, विराट दास जी, रामानन्द दास जी, प्रेमूर्ति कृष्णकांत दास जी सहित बड़ी संख्या में नागा, साधु व संत मौजूद रहे।
