कोटेदार से नहीं है कोई शिकायत :अमित शरन

बदलता स्वरूप फतेहपुर। विकासखंड भिटौरा हसवा ग्राम मोहम्मदपुर कला के ग्रामीणों ने गांव के कोटेदार कुक क्लीन चिट देते हुए कहा कोटेदार मेवालाल से हम सभी कार्ड धारकों को कोई परेशानी नहीं है, कोटेदार मेवालाल द्वारा सही समय पर सही नापतोल करके गल्ला व अन्य सामान जो सरकार द्वारा दिया जाता है, वह कोटेदार द्वारा हम सभी कार्ड धारकों को प्राप्त होता है। ग्रामवासी व कार्ड धारकों को कोई परेशानी कोटेदार मेवालाल द्वारा नहीं होती है सभी गांव वालों को जानकारी हुई कि मयंक श्रीवास्तव इंस्पेक्टर गांव जाकर कोटा की जांच किए हैं कि उपरोक्त इंस्पेक्टर कोटेदार के दुकान जाकर जनता से न जानकारी करके बल्कि प्रधान के घर पर बैठकर जांच किया कि जो गलत है यह जांच रंजिशन करवाई गई है, कि उपरोक्त कोटेदार के कोटा निरस्त किया गया या हटाया गया तो समस्त कार्ड धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा ऐसी स्थिति में उपरोक्त कोटेदार मेवालाल के यहां से कोटा न हटाया जाए और ना ही निरस्त किया जाए और कोटा बहाल रखना कार्ड धारकों के लिए हित में रहेगा। इस अवसर पर नितिन कुमार मातादीन रघुराज पुष्पा देवी सुनीता देवी उर्मिला रचना मालती सरोज देवी जागेश्वर सुनील लालता राम लली शिवपति नासिर राजकुमारी वंदना शिवरानी श्याम सुंदरी पुष्पा देवी सीमा देवी संतोष कुमार छत्रपाल कृष्ण लाल सूरज बली सुभाष कल्पेश ओम प्रकाश सहित तमाम अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।