विश्वनाथ शुक्ला बदलता स्वरूपअयोध्या।मया बाजार।बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के शुभ अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य एम ए इदरीशी ने महापुरूषों के चित्र पर पुष्प भेंटकर श्रद्धासुमन अर्पित किया और प्रभारी प्रधानाचार्य एम ए इदरीशी ने सत्य , अहिंसा,और त्याग की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और सच्चाई एवं सादगी के अग्रदूत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये महापुरुषों के आदर्शों पर चलने के लिये , सर्व धर्म सदभाव,आदर्श जीवन को अपनाने, राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करने ,एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने , और अपने अपने कार्यों को पूरे ईमानदारी से करने का संकल्प दिलाया एवं स्वच्छता, पर्यावरण, वृक्षारोपण के प्रति सभी लोगों को जागरूक भी किया तथा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सफाई अभियान भी चलाया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, चन्द्रशेख़र इण्टर कॉलेज गौहानियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, कुलसुम बानों, शबीहा खातून, शमा बानों, रुख्सार बानों,रेशमा बानों, गौशिया बानों, हुसैना बानों, नज़मा निशा, रूकैया बानों,मनीषा, एवं कृष्णा कुमार सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें वा कर्मचारी मौजूद रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal