दी गई श्रद्धांजलि

बदलता स्वरूप मनकापुर, गोंडा। सोमवार को नगर पंचायत मनकापुर में मौन साधना का अलख जगाने वाली सैकड़ो महिलाओं को उससे जोड़कर प्रभु भक्ति का मार्ग दिखाने वाली भगवती देवी (ननका चाची) 101 वर्ष के श्रद्धांजलि सभा में मौन साधना की महिलाओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इसके अलावा नगर पंचायत मनकापुर के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सोनी, सभासद वैभव सिंह एवं अन्य सभासद, रमेश चौधरी, प्रदीप कुमार गुप्ता, राजकुमार पटवा, दिवाकर सिंह, दिनेश, गोलू मोदनवाल, दुर्गेश कसौधन, सुनील जायसवाल, दीपक, सरपंच आर के नारद सहित अन्य लोगों ने ननका चाची को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।